बॉलीवुड के चर्चित निर्देशको में शुमार अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘तुम बिन 2’ आज देशभर के सभी सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है. गौरतलब है की साल 2001 में निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भूषण कुमार के प्रोडक्शन में पहली वाली ‘तुम बिन’ फिल्म बनाई थी, फिल्म ने अपना दमदार प्रदर्शन किया था. व फिल्म के संगीत को भी काफी सराहा गया था.
आपको बता दे कि अब 15 सालो के बाद अब अनुभव ने एक बार फिर से ‘तुम बिन 2’ का निर्माण किया गया है, व इस फिल्म में हमे अभिनेत्री नेहा शर्मा भी अपने तरण वाले अवतार में हमे दिखाई दे रही है.
अब हम आपको बता दें कि अभिनेत्री नेहा शर्मा ने फिल्म क्या सुपर कूल हैं हम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।