नई दिल्ली: जो लोग मकान खरीदने के बारे में सोच रहे है, उनके लिए खुशखबरी है। नोटबंदी के कारण मकानों की कीमतें काफी नीचे चली जाएगी जिससे आप कम बजट में अपने सपनों का मकान खरीद सकते हैं। रियल स्टेट पर नजर रखने वाली फर्म प्रोपइक्विटी का मानना है कि नोटबंदी के चलते आने वाले 6-12 महीने में 42 प्रमुख शहरों में में मकानों की कीमत 30 प्रतिशत तक घट सकती है।
फर्म का कहना है कि इससे 2008 के बाद डेवल्परों द्वारा बेची गई व अनबिकी आवासीय संपत्तियों का बाजार मूल्य 8 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक घट जाएगा। बयान में कहा गया है, भारतीय जमीन जायदाद क्षेत्र पर नोटबंदी के असर के कारण अवासीय संपत्तियों का बाजार मूल्य अगले 6-12 महीने में 802874 करोड़ रुपये घट जाएगा। इसके अनुसार मकान कीमतों में गिरावट का सबसे अधिक असर मुंबई उसके बाद बेंगलुरू व गुड़गांव पर होगा।