नयी दिल्ली: योगगुरु बाबा रामदेव ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार की प्रशंसा की है। बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से आतंकवाद की फंडिंग बंद हुई है। साथ ही जाली नोटों को बंद करने में इससे मदद मिली है। बाबा रामदेव यहां प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे थे। उनके साथ संतों की टोली भी थी। रामदेव ने भरोसा जताया कि नोटबंदी के फैसले से बैंकों की ब्याज दर में भी कम आयेगी, जिससे लोगों के लिए घर बनाना आसान हो जायेगा।
बाबा रामदेव ने कहा कि विदेशों में ब्याज दर पांच प्रतिशत के करीब रहती है, जबकि भारत में यह रेट 12-15 प्रतिशत के बीच रहती है। सरकार के फैसले से ब्याज दर सात प्रतिशत पर आ जायेगी और लोगों को सस्ती दर पर लोन मिल सकेगा।