रांची: पोस्ट आॅफिस में गुरुवार को 500 और 1000 रुपये के नोट एक्सचेंज नहीं हुए। सुबह सात बजे से ही लोग शहीद चौक स्थित जीपीओ, डोरंडा स्थित एचओ, लालपुर, कोकर, बरियातू, रांची यूनिवर्सिटी, सिविल कोर्ट एवं अन्य जगहों पर स्थित सब पोस्ट आॅफिस पहुंचे। लेकिन किसी भी कार्यालय में नोट बदला नहीं गया।
सुबह नौ बजे पोस्ट आॅफिस खुलने के बाद लोग काउंटर पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बैंक से पैसा नहीं मिलने के कारण आज नोट एक्सचेंज नहीं हो पायेगा। जीपीओ के पोस्ट मास्टर चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि सुबह नौ बजे से ही स्टाफ को एसबीआइ के मेन ब्रांच में राशि निकालने के लिए भेज दिया गया था, लेकिन बैंक से उन्हें पैसे नहीं मिले। हेड पोस्ट आॅफिस के पोस्ट मास्टर डोमिनिक जोसेफ मिंज ने कहा कि बैंक से सिर्फ दस हजार रुपये का छोटा नोट मिल रहा था। इसलिए पैसा नहीं उठाया गया। एसएसपी और पीएमजी को भी इसकी जानकारी दी गयी।
जमा हुआ पैसा
जिन लोगों का पोस्ट आॅफिस में सेविंग्स अकाउंट है, उन्हें अपने अकाउंट में पैसा जमा करने का मौका मिला। किसी ने 20,000 तो किसी ने उससे भी ज्यादा रकम अपने अकाउंट में जमा किया। जीपीओ में इसके लिए तीन काउंटर बनाये गये थे। कई लोगों ने वर्षों पहले पोस्ट आॅफिस में अकाउंट खोला था। वे जब आज पैसा जमा करने पहुंचे, तो उन्हें पहले केवाइसी अपडेट करने को कहा गया। पीएमजी अनिल कुमार ने कहा कि बैंक से करेंसी नहीं मिला। इससे आज बड़ा नोट एक्सचेंज नहीं किया जा सका। जैसे ही करेंसी आ जायेगी, लोग 500-1000 रुपये के नोट एक्सचेंज कर सकेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version