मेडलिन। फुटबॉल खिलाड़ियों और अन्य लोगों को लेकर जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 72 लोग सवार थे। इस विमान ने बोलीविया से उड़ान भरी थी और इसे मेडलिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना था। कोलंबियाई एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक विमान में 81 लोग थे, जिसमें 9 क्रू मेंबर्स थे।

अल जजीरा के मुताबिक जोस मारिया कोडोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा है कि इस हादसे में छह लोगों को दुर्घटनास्थल से बचाया गया है। खराब मौसम होने की वजह से बचाव और राहत कार्य में बाधा आ रही है।अभी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह का पता नहीं चल सका है। हालांकि, कोलंबिया में हाल ही में भारी बारिश और तूफान देखने को मिला है। फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम के मुताबिक विमान साउथ रियो नेग्रो से गायब होने से पहले गोल-गोल घूमता दिखाई दिया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में ब्राजील की शैपेक्वेंस रीयल फुटबॉल टीम सवार थी। इस टीम को कोपा सूडामेरिका का फाइनल खेलना था। मेडलिन के मेयर फेडेरिको गुटीरेज ने भी उम्मीद जताई है कि इस दुर्घटना में कुछ लोग जीवित भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। स्थानीय समय के मुताबिक सोमवार रात हुई यह दुर्घटना पहाड़ी इलाकों में हुई। मेडलिन एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट लामिया एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर RJ85 हो सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version