जोहानिसबर्ग: पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के इन आरोपों को आज खारिज कर दिया कि पिछले सत्र में राष्ट्रीय टी20 फ्रेंचाइजी चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने मैचों को फिक्स किया था।

जोहानिसबर्ग स्थित हाईवेल्ड लायन्स के 35 वर्षीय कप्तान पर शनिवार को सीएसए भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का कई तरह से उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया और उन्हें अस्थायी तौर पर खेल से जुड़ने से रोक दिया गया है।

पीटरसन के वकील ने बयान में कहा, ‘एल्विरो ने कभी कोई मैच फिक्स नहीं किया, वह किसी मैच को फिक्स करने पर सहमत नहीं हुए या उन्होंने मैच फिक्स करने के बारे में नहीं सोचा।’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कभी मैच फिक्स करने के लिये किसी तरह की रिश्वत या अन्य तरह का इनाम स्वीकार नहीं किया या स्वीकार करने पर सहमति नहीं जतायी।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version