रांची: शीतलकालीन सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने सर्वदलीय बैठक बुलायी थी। इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत सभी दलों के विधायक दल के नेता और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए। स्पीकर ने सदन चलाने में सभी दलों से सहयोग मांगा। उन्होंने जनहित में सदन के सभी कार्य दिवस का उपयोग करने का आग्रह भी किया।
बैठक में पक्ष-विपक्ष के तेवर दिखे। एक ओर सरकार जहां सभी को साथ लेकर सदन चलाने को लेकर प्रयासरत दिखी, वहीं विपक्ष सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर बांहें कसता रहा। इतना ही नहीं, झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने साफ कर दिया कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर कोई समझौता नहीं हो सकता। यदि यह बिल आया, तो सदन नहीं चलने दिया जायेगा। वहीं कांग्रेस और झाविमो ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के अलावा गोलीकांडों को लेकर अपने तेवर दिखाये।
सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री सरयू राय ने कहा कि विपक्ष सदन में चर्चा करे, सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में प्रश्नकाल को बाधित नहीं किया जाये, क्योंकि इसमें जनता से जुड़े मामले होते हैं।