खूंटी जिले के आतंक का पर्याय बने पीएलएफआई के इनामी एरिया कमांडर मैना गोप और उनके साथियों की मौत के बाद जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए झारखंड के डीजीपी डीके पांडे अपनी टीम के साथ कर्रा थाना पहुंचे. उन्होंने मुठभेड़ में शामिल जवानों को चार लाख नकद के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही मुठभेड़ में शामिल जवानों को गैलेंट्री अवार्ड देने की भी अनुशंसा करने की बात कही.
इस मौके पर डीजीपी ने उग्रवादियों को चुनौती देते हुए कहा कि वे समाज की मुख्यधारा में लौटे नहीं तो उनका भी हश्र मारे गए नक्सलियों की तरह ही होगा. उन्होंने कहा कि खूंटी जिले में भी पीएलएफआई के उग्रवादी विकास योजनाओं को अवरूद्ध करने में लगे हुए हैं. लेकिन पुलिस उनके इन नापाक इरादों को पूरा नहीं होने देगी.
बता दें कि कर्रा थाना क्षेत्र के सरदुला स्थित कारो नदी के पुल पर उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में इनामी नक्सली मैना गोप सहित चार नक्सलियों को मार गिराए जाने से कर्रा इलाके के ग्रामीण काफी खुश हैं. मारे गए नक्सली खूंटी में आतंक फैलाने की कोशिश में थे. मारे गए नक्सीलियों ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा था. इसीलिए नक्सलियों के मारे जाने से जितना खुश झारखंड पुलिस है उससे कहीं ज्यादा खुशी कर्रा वासियों में है.