झारखंड के रामगढ़ जिले में बरकाकान ओपी स्थित बुजुर्ग जमीरा में एक कुएं से किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले में दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है.
इधर, मामले में पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
बता दें कि घटना बीते 27 अक्टूबर की है. वहीं किशोरी के शव मिलने से बुजुर्ग जमीरा के लोगों में काफी आक्रोश है. लिहाजा, बरकाकान ओपी स्थित बुजुर्ग जमीरा में किशोरी का शव एक कुएं से मिलने को लेकर रामगढ़ पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है.
इधर, पीड़ित परिवार द्वारा लगातार न्याय की मांग की जा रही है. बता दें कि उनके द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए कैंडल मार्च भी निकाला जा चुका है. इस संबंध में रामगढ़ मुख्यालय के डीएसपी बीरेंद्र चौधरी ने कहा कि मामले में अनुसंधान जारी है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि बहुत जल्द दोषी को पकड़ लिया जाएगा. डीएसपी ने कहा कि हत्या रहस्यमयी ढंग से की गई है. इसलिए मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम का गठन किया है. इसमें सभी थानों के थाना प्रभारी द्वारा मिलकर मामले की जांच की जा रही है.
वहीं बीजेपी सांसद प्रतिनिधी कुंठू बाबू ने कहा कि प्रशासन काम कर रहा है. मामले में सभी बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. वहीं पीड़ित पिता एम. कुमार गोप ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई में तेजी को देखकर लगता है कि दोषी जल्द पकड़ा जाएगा.