झारखंड में गिरिडीह बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी टॉल प्लाजा के पास ट्रक और यात्री बस में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में जहां बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
फिलहाल, सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए डुमरी के मीना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि जिस वक्त घटना घटी उसके तुरंत बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह घायलों को बाहर निकाला गया. साथ ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बगोदर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव और बाकी घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया.
मिली जानकारी के मुताबिक टूरिस्ट बस बनारस से कोलकाता जा रही थी. बता दें कि मृतक यात्री की पहचान अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल, बगोदर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर, भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया. उन्होंने कहा कि बगोदर इलाके के पास काफी दिनों से लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें हर हफ्ते कम से कम 3-4 मौतें हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.