नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिनों से गुजरात दौरे पर है। इस दौरान वो पार्टी में जान फूंकने के लिए जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं, लेकिन उनके इस दौरे का विरोध भी किया जा रहा है। इसका एक नजारा सूरत के रिंग रोड इलाके में स्थित डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास देखने को मिला। जी हां यहां पोस्टर के जरिए राहुल गांधी को बहुरूपिया बताया गया है।
हालांकि इस पोस्टर को किसने लगाया है, इसका पता नहीं लग पाया है। मगर इस पोस्टर में राहुल गांधी को बहुरूपिया बताते हुए लिखा गया है कि 6 करोड़ गुजरातियों सावधान हो जाओ, बहुरूपिया आ रहा है। इस पोस्टर में राहुल गांधी को मुस्लिम धर्म की टोपी पहनाई गई है। साथ ही साइकिल पर एक युवक को दिखाया गया है, जिसने कुत्ते को आगे बैठाया है।
पोस्टर पर लिखा गया है कि सरदार का गुजरात है, इटली का पिज्जा नहीं, जिसके आठ टुकड़े कर दोगे। वहीं राहुल गांधी द्वारा गुजरात की बेरोजगारी पर उठाए गए सवाल पर इस बैनर में लिखा है कि शायद राहुल गांधी को नहीं पता कि बाहरी राज्यों के कितने लोगों को गुजरात ने रोजगार दिया है।