सिमडेगा पुलिस और ओड़िशा पुलिस के साथ ओड़िशा के सुंदरगढ़ में पीएलएफआई नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में वांछित नक्सली विजय डांग अपने दो साथियों के साथ भागने में कामयाब हो गया. मगर पुलिस ने पीछा कर अन्य दो उग्रवादियों को दबोच लिया. घटना स्थल से पुलिस ने काफी सारे हथियार बरामद किए.
मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर विजय डांग अपने साथियों के साथ लेवी लेने के लिए अंबापानी क्षेत्र में सुबह आने वाला है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिमडेगा पुलिस ने ओड़िशा पुलिस को भी इसकी सूचना दी क्योंकि अंबापानी ओड़शा की सीमा से सटा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने दोनों सिमडेगा और ओड़िशा की ओर से सर्च अभियान चलाया.
सर्च अभियान के दौरान ओड़िसा के सुंदरगढ़ जिला के रायबोगा थाना क्षेत्र के कटइन गांव के पास विजय डांग और उसके साथियों के साथ पुलिस की मुठभेड हुई. पुलिस की गोली चलते ही उग्रवादी भागने लगे. मगर पुलिस द्वारा पीछा कर दो उग्रवादियों सुशील हांसदा एवं जयपाल टोपनो को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया. मगर पुलिस जिस उग्रवादी विजय डांग को पकड़ना चाहती थी वह अपने दो साथियों के साथ भागने में सफल रहा.
पुलिस ने घटनास्थल से एक दो नाली बंदूक, एक देसी डीबीबीएल बंदूक, 12 बोर के 5 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की.