अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस अब अपने ग्राहकों को केवल 4जी डेटा सेवा ही उपलब्ध कराएगी
रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) एक दिसंबर से वॉयस कॉल सेवा बंद करने जा रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सभी दूरसंचार कंपनियों को दिए गए निर्देश में दूरसंचार नियामक ने कहा है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 31 अक्टूबर को उसे इस बारे में बताया था. इसमें कंपनी ने कहा था, ‘वह आगे अपने ग्राहकों को केवल 4जी डेटा सेवाएं देगी और इसकी वजह से एक दिसंबर से अपने ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर वॉयस कॉल सेवा बंद कर देगी.’
रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस कम्युनिकेशंस ने ट्राई को यह भी जानकारी दी है कि वह सिस्तेमा श्याम टेलिसर्विसेज के कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस (सीडीएमए) सिस्टम नेटवर्क को भी अपग्रेड करेगी. सिस्तेमा श्याम टेलिसर्विसेज का 31 अक्टूबर को ही रिलायंस कम्युनिकेशंस में विलय हुआ है. इससे कंपनी दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कोलकाता में 4जी डेटा सेवाएं देने में सक्षम हो जाएगी.
ट्राई को दी गई जानकारी में रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपने ग्राहकों को इस बदलाव के बारे में सारी सूचनाएं देने का दावा किया है. उसने यह भी कहा है कि जो ग्राहक उसकी 4जी डेटा सेवाओं से नहीं जुड़ना चाहते हैं उन्हें वॉयस कॉल के लिए दूसरी कंपनी चुनने की सलाह दी गई है. तकरीबन 46 हजार करोड़ रुपये के कर्ज तले दबी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने एयरसेल के साथ विलय का सौदा रद्द होने के बाद वॉयस कॉल सेवा बंद करने का फैसला किया है. रिलायंस कम्युनिकेशंस के कर्ज से उबरने में इस सौदे को अहम माना जा रहा था.