राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार दिल्ली के सदस्य डॉ. योगेन्द्र पासवान ने बोकारो में अपने निवास पर अनुसूचित जाति से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने इस बैठक के माध्य से यह जानने का प्रयास किया कि केन्द्र सरकार की और राज्य सरकार की अनुसूचित जाति से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं का फायदा निचले स्तर तक कितना हो पा रहा है.

आयोग के सदस्य डॉ. पासवान ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को कल्याणकारी योजनाओं को गति देने की बात कही. बैठक में उठे पुलिसके कई मामले संतोषजनक पाए गए तो कई में तेज गति लाने का निर्देश भी दिया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए सदस्य डॉ. योगेन्द्र पासवान ने कहा कि बोकारो प्रशासन कल्याणकारी योजनाओं को गति देने का काम कर रहा है. साथ ही बैठक में जो खामियां पाई गईं उन्हें दूर करने के लिए कुछ सुझाव भी दिए गए.बैठक के दौरान बोकारो में अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण कमेटी की बैठक काफी समय से नहीं होने का बात कही गई. इस पर डीसी ने तत्काल एक बैठक आयोजित करने की बात कही. इस बैठक में डीसी राय महिमापत रे, एसपी वाई एस रमेश, सभी डीएसपी और जिले के अधिकारी शामिल हुए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version