उत्तर कोरिया की इंटर कांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के हालिया परीक्षण पर चीन ने प्रतिक्रिया करते हुए बहुत ही कड़ी चिंता जताई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को पड़ोसी देशों और अन्य सहयोगियों के लिए पूरी तरह असामान्य धमकी करार दिया और इसकी कड़ी आलोचना की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शोंग ने यह आशा जताई, शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी पक्ष अवश्य ही मिलकर काम करेंगे। शोंग ने यह कहा कि चीन कोरिया प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए उत्तर कोरिया परमाणु मुद्दे के विवाद को पूरी तरह शांत करने की दिशा में काम करेगा।
आपको बता दे की चीन के विदेश मंत्रालय का यह आधिकारिक बयान उत्तर कोरिया के इंटर कांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-14 के ताजा परीक्षण के ठीक बाद आया है। परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने यह दावा किया था कि इसकी मारक क्षमता अमेरिका की मुख्य भूमि तक है। उत्तर कोरिया के टीवी चैनल के अनुसार यह उत्तर कोरिया की अब तक की सबसे बड़ी और शक्तिशाली मिसाइल है। इसका परीक्षण उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग के आदेश पर किया गया।