दिग्गज मैसेजिंग एप हाइक ने आज यह कहा कि उसने अपने मोबाइल वॉलेट को पूरी तरह बढ़ावा देने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ हाथ मिलाया है। आपको बता दे की इससे हाइक उपयोग करने वालों की पहुंच बैंक के विशाल उत्पादों के साथ-साथ भुगतान तक पहुंच जायेगी।

इस देश में हाइक के तकरीबन 10 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत एप उपयोगकर्ता है और उसकी वॉलेट सेवा में मासिक आधार पर तकरीबन 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई। एप ने अपने बयान में यह कहा, इस साझेदारी के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक की पहुंच हाइक के तकरीबन 10 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं तक हो जाएगी।

हाइक मैसेंजर के उपाध्यक्ष पथिक शाह का यह कहना है की पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने वॉलेट पर बहुत ही जबरदस्त आकर्षण देखा है। उन्होंने आगे यह कहा कि इस महीने रिचार्ज और व्यक्ति से व्यक्ति के बीच लेनदेन (पीयर टू पीयर ट्रांजेक्शन) जैसी सेवाओं में तकरीबन 50 लाख से ज्यादा लेनदेन किए गए हैं। आगे आने वाले समय में हम इससे और अधिक तेजी की उम्मीद कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version