ओप्पो इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यांग ने कहा कि,
हम वोग के साथ उनकी 10वीं वर्षगांठ पर ओप्पो F5 6GB ‘रेड संस्करण’ के लिए सहयोग की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं, जो उन सभी फैशन दीवाजके लिए है, जो सेल्फी लेना और कीमती पलों को संजोना पसंद करती हैं।
इस स्मार्टफोन के खरीदी के साथ कंपनी ने कई लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं जिसके अनुसार 2,083 रुपए प्रतिमाह की कीमत वाली नो कॉस्ट EMI की सुविधा इसके साथ मिल रही है। वहीं एक अन्य EMI 1212 रुपए प्रतिमाह के साथ है। इसके साथ ही 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट और 3 महीनों का हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
बता दें कि इसके साथ ही कंपनी ने वोग की साझेदारी के साथ भारत में 10 साल पूरे होने के अवसर पर एक नया खास ओप्पो F5 6GB रेड एडिशन भी पेश किया है। मगर फिलहाल ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर या बिक्री के लिए लिस्ट नहीं किया गया है।
ओप्पो F5 6GB के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो F5 6GB के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ओप्पो की इस नई स्मार्टफोन की खासियत सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा है। ओप्पो F5 में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा अपर्चर f/2.0 और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ब्यूटी खूबी के साथ है।
AI टेक्नॉलॉजी दरअसल खुद-ब-खुद स्किन टोन, टाइप, जेंडर और उम्र आदि को पहचानती है जिससे तस्वीर को उसके हिसाब से ब्यूटीफाई किया जा सके। ये तकनीक हर उम्र के हर व्यक्ति को पहचानकर आवश्यकता के हिसाब से बदलाव करती है। इसके अलावा इसमें बोके इफेक्ट फीचर भी है। वहीं ओप्पो F5 में 16MP रियर कैमरा LED फ्लैश और अपर्चर f/1.8 के साथ है।
ओप्पो F5 के बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 6-इंच का फुल HD प्लस डिसप्ले है जिसका स्क्रीन रिजाल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है और स्क्रीन एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। साथ ही इसके स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। यह स्मार्टफोन 2.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P23 प्रोसेसर और ARM माली G71 MP2 GPU के साथ चलता है। इसमें 4GB/6G रैम व 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा डिवाइस के पीछे दी गई है।