नोटबंदी के विरोध में धनबाद सहित चार जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया. नोटबंदी के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस का प्रदर्शन पूरे झारखंड में जारी रहा. जहां रांची में सुबोधकांत सहाय ने वहीं धनबाद में डॉ. अजय कुमार ने मोर्चा संभाल रखा था.
धनबाद में न्यूज18 / ई.टीवी से बातचीत में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय ने खुद ही स्वीकार किया कि कांग्रेस के जमाने में जो तीन चार लाख करोड़ काला धन उद्योगपति सूटकेस में लेकर घूमते थे, उसे मोदी जी ने सफेद करवा दिया. डॉ.अजय ने पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम नमो को उल्टा करते हुए नया नाम मोना बताया जिसका मतलब उन्होंने मोदी निर्मित आपदा बताया.
डॉ. अजय ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी से पूर्व पीएम नरेन्द्र मोदी ने उद्योगपतियों को नोटबंदी किए जाने के संदर्भ में पहले ही सूचित कर दिया था. यही कारण है कि अगस्त से अक्टूबर 2016 के बीच 12 लाख करोड़ रूपए बैंकों में जमा हो गए थे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश की जनता परेशान हुई है और बेरोजगारी बढ़ी है.
दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता खुद ये मान रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार में उद्योगपतियों के पास काला धन था. लेकिन उन्हें काला धन को सफेद करने का मौका नहीं दिया गया. लेकिन नोटबंदी ने इन उद्योगपतियों को काले धन को सफेद करने का मौका दे दिया.