झारखंड में गुमला जिले के बख्तर साय मुंडन सिंह सभागार में ‘झारखंड राज्य स्थापना दिवस’ पखवाड़ा के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत और सूबे के स्वास्थय मंत्री रामचंद्र चंद्रबंशी समेत कई लोग शिरकत कर रहे हैं. वहीं गुमला के डीसी श्रवण साय ने इस मौके पर जहां वीर शहीदों को याद किया, वहीं विकास के कई काम होने के दावे भी किए.
विकास के क्षेत्र में गुजरात के बाद झारखंड दूसरे स्थान पर
इधर, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रबंशी ने इस काल खंड में झारखंड के पूरे देश में दूसरे स्थान पर होने का गौरव जताया. उन्होंने कहा कि इस तीन साल में वो इतने आगे आ गए हैं कि झारखंड को विकास के क्षेत्र में पूरे देश में दूसरा स्थान दिया गया है. चंद्रबंशी ने कहा कि झारखंड का प्रगति दर 8.5 है, जो गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर है. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रबंशी ने कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. हालांकि राज्य को विकास के क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए हर क्षेत्र में काम करने की जरूरत है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड में एम्स अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है.
गौरतलब है कि आगामी 15 नवंबर को होने वाले झारखंड स्थापना दिवस की तैयारियां सभी विभाग प्रमुखता की जा रही है. बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे.