श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ की आतंकियों की कोशिश नाकाम कर दी, और इस दौरान एक जवान शहीद हो गया, तथा एक आतंकवादी भी मारा गया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यहां कहा, “नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर में, जहां सर्तक सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, वहां सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक आतंकवादी मारा गया।”

अधिकारी ने कहा, “इस अभियान के दौरान दो सैनिक घायल हो गए। आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा पर चाकन चौकी से घुसपैठ की कोशिश की।” टेढ़ी-मेढ़ी नियंत्रण रेखा भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू एवं कश्मीर को बांटती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version