दिल्ली से सटे गाजियाबाद के गणेश हॉस्पिटल में बनी मेडिकल शॉप में आग लग गई है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं है। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को बुझाया गया।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में करीब चालीस मरीज एडमिट थे। आग लगने की सूचना मिलते ही सभी मरीजों को हॉस्पिटल के दूसरे दरवाजे से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस द्वारा दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया।