कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज 14 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी की तथा दो सीटों को अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दिया गया है। पार्टी ने दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन अपनी यह सूची जारी की है।
गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की आखिरी लिस्ट, पूर्व सीएम आनंदी बेन को टिकट नहीं
पार्टी ने कल देर रात 76 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी।
चौथी एवं अंतिम सूची में पार्टी ने 14 नए नामों की घोषणा की है। इसके अलावा मांजलपुर सीट से उसने पुरवेश बोरेला की जगह चिराग जवेरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने मोरवाहदफ (सुरक्षित) और वागोडिया सीट को भारतीय ट्राइबल पार्टी के लिए छोड़ दिया है जो कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है। इस पार्टी का नेतत्व जदयू के पूर्व विधायक छोटूभाई वसावा कर रहे हैं।
कांग्रेस ने वसावा की नवगठित पार्टी के साथ सीट बंटवारे का करार किया है जिसके तहत उसके लिए पांच सीटें छोड़ी गयी हैं। वसावा की पार्टी के उम्मीदवार झगडिया, दीदीपाडा, मंगरोल, मोरवा, हदफ और वाोडिया से चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस ने इससे पहले अपने 86 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी राज्य में दो दशक से अधिक समय से सत्ता से बाहर है।
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए नौ एवं 14 दिसंबर को मतदान होंगे तथा मतगणना 18 दिसंबर को होगी। सौराष्ट्र एवं दक्षिण गुजरात की 89 सीटों के लिए पहले चरण में तथा मध्य एवं उत्तरी गुजरात की शेष 93 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा।