गुजरात चुनाव के बहाने बेरोजगारों के लिए अच्‍छी खबर आई है। करीब 55 हजार वेकेंसी मोदी सरकार और ज्‍यादातर राज्‍य सरकारों ने जारी किए हैं। नौकरियों के अवसर प्रदान करने के निर्देश के बाद 98 सरकारी विभागों और पीएसयू ने वेकेंसी जारी की है। हालांकि इन विभागों में वेकेंसी की संख्या कम है, इसके बावजूद युवाओं को मौका नहीं गंवाना चाहिए।

गुजरात चुनाव के दौरान रोजगार का मुद्दा बनने से मोदी सरकार में बेचैनी बढी है। डेढ़ साल बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। इसी का नतीजा है कि युवाओं को खुश करने के लिए सरकारी विभागों को वेकेंसी जारी करने के निर्देश देने पड़े। इस वक्त 98 सरकारी विभागों और पीएसयू ने वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया हुआ है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान रोजगारी को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नौकरियांं देने का वादा किया था। लेकिन पिछले तीन साल से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बावजूद नौकरियों के अवसर कम नजर आने लेगे। नोटबंदी के बाद निजी क्षेत्रों में नौकरियां बेहद कम हो गई।

आपके लिए अवसर बनकर आई हैं ये सरकारी नौकरियां : क्लर्क, एलडीसी, स्टेनो, जूनियर इंजीनियर, सहायक, टीचर, फील्ड सुपरवाइजर, ऑफिसर, एसआई, कांस्टेबल, इंस्पेक्टर, मैनेजर, अकाउंटेंट, ड्राइवर एवं ग्रुप डी, पुलिस रेडियो ऑपरेटर, पैरा मेडिकल स्टाफ, अपरेंटिस, कैमिस्‍ट, फायरमैन आदि।

देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब राज्य के कई सरकारी विभागों और सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) ने बंपर वेकेंसी जारी की हुई है।

इस बेहतरीन मौके का फायदा उठाते हुए आपको अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहिए

Exam

 

उत्तराखंड मेडिकल सेवा चयन बोर्ड

वेस्‍टर्न रेलवे

आईआईटी हैदराबाद

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

ओडिशा लोक सेवा आयोग

ओडिशा स्‍टाफ सलेक्‍शन कमीशन

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड

आंध्र प्रदेश पोस्‍टल सर्कल

सेंट्रल रेलवे

नार्थ वेस्‍टर्न रेलवे

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग

गोवा सरकार

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स

उत्तर प्रदेश पोस्‍टल सर्कल

केरल पोस्‍टल सर्कल

उत्तर मध्य रेलवे

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग

बिहार पुलिस

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

छावनी बोर्ड अमृतसर

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

राष्ट्रीय कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज

राजस्थान पोस्टल सर्कल

मिजोरम लोक सेवा आयोग

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड

झारखंड रूरल हेल्‍थ मिशन सोसायटी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

एसएससी जेई एग्‍जाम 2017

गुजरात राज्य विद्युत निगम

राजस्थान पुलिस

ओडिशा लोक सेवा आयोग

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

सेंट्रल इंड्रस्‍ट्रीयल सिक्‍योरिटी फोर्स

मझगांव डॉक

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version