टीवी की हॉट नागिन मौनी के चर्चे आए दिन होते रहते हैं । मौनी की अदाएं सभी को घायल कर जाती हैं । अब ये तो सबको पता ही है कि मौनी के दिल को किसी और ने नहीं बल्कि महादेव मोहित रैना ने चुराया है । जी हां, टीवी का ये हॉट कपल अक्सर अपने प्यार के पलों को इंजॉय करता नजर आ ही जाता है । हालांकि दोनों ही दुनिया वालों के सामने आकर अपने प्यार का इजहार नहीं करते हैं । लेकिन सोशल मीडिया पर ये अपने प्यार की पतंग खूब उड़ाते हैं । हाल ही में मोहित ने मौनी के साथ एक पिक्चर शेयर की है । इस पिक्चर में मौनी और मोहित मेड फॉर इच अदर लग रहे है । वहीं मोहित ने पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा है कि, दिल तो बच्चा है जी । वैसे मोहित ने ये पिक्चर बाल दिवस के मौके पर ही शेयर की है । मतलब मोहित का दिल सिर्फ और सिर्फ मौनी के लिए ही बच्चा है । बता दें कि पिछले दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थी । हालांकि बाद में ये खबरें गलत साबित हुईं ।
मौनी जल्द ही खिलाड़ी अक्षय़ के साथ फिल्म गोल्ड में नजर आने वाली हैं । इसके साथ ही वो इस बार नागिन-3 में नजर नहीं आएंगी