जनता दल(युनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करेंगे। जनता दल यूनाइटेड गुजरात के चुनावी मैदान में है लेकिन पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए नीतीश वहां नहीं जा रहे हैं। जेडीयू के एक नेता ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने अपने 20 स्टार प्रचारकों को गुजरात भेजने का निर्णय लिया है।

गुजरात: ‘मन की बात चाय के साथ’ से शुरू होगा बीजेपी का महाप्रचार

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का एक सहयोगी जद(यू) गुजरात में अकेले चुनाव लड़ रहा है और राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

नीतीश के करीब माने जाने वाले जेडीयू के राज्यसभा सांसद आर.सी.पी. सिंह, जद(यू) के महासचिव के.सी. त्यागी, बिहार के मंत्री ललन सिंह और पूर्व मंत्री श्याम रजक गुजरात चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक हैं।

इसी साल नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस से अलग होकर भाजपा से हाथ मिला लिया और इस साल जुलाई के अंतिम सप्ताह में बिहार में उन्होंने एक नई सरकार बनाई। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को होने हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version