नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 70 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। मुख्यमंत्री विजय रूपानी अपनी पारंपरिक राजकोट पश्चिम निर्वाचन सीट से चुनाव लड़ेंगे। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मेहसाणा से चुनाव लड़ेंगे। पटेल का यह पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र है। इसके साथ ही भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख जितूभाई वघानी भावनगर पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे।
गुजरात में दो चरणों में नौ व 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं। इसमें पहले चरण में 19 जिलों के 89 निर्वाचन क्षेत्र व दूसरे चरण में 14 जिलों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है।
यह सूची भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति में विचार-विमर्श के कुछ दिनों बाद आई है। अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया था।
चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की शुरुआत 14 नवंबर से हो चुकी है।
बीजेपी सूची में ज्यादातर पुराने नेताओं को मौका दिया गया है। पटेल समुदाय के 17 उम्मीदवारों को भी टिकट मिला है। रोचक बात यह है कि इन चुनावों में पाटीदार समुदाय के 15 नेताओं को पार्टी की तरफ से टिकट दिया गया है।
मतगणना 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ की जाएगी।