नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी बीजेपी में उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद 182 विधानसभा सीटों वाले राज्य के लिए बीजेपी ने अपने 148 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, जबकि अन्य उम्मीदवारों का ऐलान आने वाले दिनों में किया जाएगा।
बीजेपी द्वारा जारी किए किए पांचवीं लिस्ट में 3 पाटीदार उम्मीदवारों के साथ कुल 13 लोगों के नाम का ऐलान किया गया है, जहकि इससे पहले चौथी लिस्ट में एक, तीसरी में 28, दूसरी में 36 और पहली लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। इस बार के चुनाव में बीजेपी ने अभिनेता हितेश भाई कनोडियो को इडर सीटो से और मंत्री वल्लभ भाई काकडिया को ठक्करबापा से टिकट दिया गया है।
आपको बता दें कि उम्मीदवारों के ऐलान में बीजेपी कांग्रेस पार्टी से आगे चल रही है, क्योंकि बीजेपी ने अपने 148 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस पार्टी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से समर्थन को देखते हुए फिलहाल ज्यादा उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पिछले दिनों हार्दिक ने कांग्रेस को समर्थल का ऐलान किया है, जिसके बाद अब कांग्रेस पार्टी भी अपने अन्य करीब 100 उम्मीदवारों का ऐलान जल्द ही कर सकती है।