शिमला (विकास): गुड़िया मर्डर मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को गिरफ्तार किया है। नेगी को शिमला में सीबीआई के दफ्तर में लाया गया है। अब गुड़िया केस में यह 9वीं गिरफ्तारी की गई है। इससे पहले आईजी जहूर जैदी समेत एसआईटी के 8 पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था।

हत्या के मामले में गिरफ्त में पुलिस की एसआईटी
गुड़िया केस में आरोपी बनाए गए सूरज की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद सीबीआई ने एसआईटी में शामिल सभी 8 पुलिस अफसरों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से ये सभी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। सीबीआई अभी तक पुलिसकर्मियों के खिलाफ चालान पेश नहीं कर पाई है। 29 नवबंर को 90 दिन पूरे होने से पहले हर हाल में चालान पेश करना होगा। अगर सीबीआई ऐसा न कर पाई तो आरोपी पुलिसकर्मियों को जमानत मिल सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version