पश्चिम सिंहभूम के किरीबिरू प्रोजेक्ट हाई स्कूल की छात्रा अंजली प्रसाद की मौत के15 दिन बाद इस मसले पर सारंडा गरमा गया है. अंजली की मौत के लिए उसके कथित प्रेमी को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर सारंडा के किरीबिरू,बडाजामदा और गुवा में बड़ी संख्या में लोग सडक पर उतरने लगे हैं. कैंडल मार्च का दौर जारी है. पीड़ित परिवार से लेकर आम जनता तक इस मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

सेल द्वारा संचालित प्रोजेक्ट स्कूल की छात्रा अंजली का शव 6 नवबंर को उसके घर में फंदे से लटका पाया गया था. पहले अंजली की मौत को आत्महत्या माना गया. लेकिन जब कमरे में खून के धब्बे पाए गए, तो संदेह पैदा हुआ.

आत्महत्या के दिन अंजली का कथित प्रेमी घर आया था. परिजनों को संदेह है कि कथित प्रेमी ने ही अंजली के साथ मारपीट की. जिसके बाद दबाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. अंजली के पिता का आरोप है कि प्रेमी ने कई बार स्कूल में जाकर भी उसके साथ मारपीट किया था.

लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आ गई है. मामला बड़ा रूप ना ले ले, लिहाजा एसपी खुद किरीबिरू पहुंचकर अंजली के परिजनों से पूछ-ताछ की. किरीबिरू इंस्पेक्टर को जांच अधिकारी बना कर फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दिया. साथ ही किरूबिरू डीएसपी को जांच का सुपरविजन करने का निर्देश दिया. दूसरी तरफ अंजली के कथित प्रेमी के परिजनों को चेतावनी दी कि फरार आरोपी को वे जल्द पुलिस को सौंपे, नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version