झारखंड में धनबाद के गोंदुडीह ओपी क्षेत्र के खरकाबाद दास बस्ती में हैवानियत की सीमा को पार करते हुए हवस के दरिंदों ने एक 4 वर्षीय मासूम के साथ दुराचार किया. विरोध करने पर अपराधियों ने बच्ची के साथ उसकी मां की भी गला दबाकर हत्या कर दी. दुष्कर्म और हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद  अपराधी फरार भी हो गए. अब पुलिस उन्हें ढूंढ़ने में लगी है.

धनबाद के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि 21 नवंबर को जिस अज्ञात महिला और बच्ची का शव मिला था, उसकी पहचान कर ली गई है. साथ ही पीएमसीएच की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नाबालिग बच्ची के साथ दुराचार की पुष्टि भी हुई है. ग्रामीण एसपी के अनुसार पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के अनुसार उन्हें हत्यारों का सुराग मिल गया है और अब बहुत जल्द ही पुलिस हत्यारों को पकड़ लेगी.

इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि महिला गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र के भुईया बस्ती की रहने वाली थी और वह भीख मांगकर अपना जीवनयापन कर रही थी. महिला के पति का देहांत चार वर्ष पूर्व हो गया था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version