वस्‍तु व सेवा कर- GST परिषद की 23वीं मीटिंग आज गुवाहाटी में प्रारम्भ हो रही है. बैठक से पहले मीटिंग स्थल होटल रेडिसन ब्लू का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस पार्टी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. GST का विरोध कर रहे असम कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा, पूर्व CMतरुण गोगोई, देवब्रत सैकिया रकीबुल हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जीएसटी का विरोध कर रहे असम कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष @ripunbora , तरुण गोगोई, देवब्रत सैकिया रकीबुल हुसैन को गिरफ्तार किया गया. @JagranNews

आपको बता दें कि दो दिन की मीटिंग में नयी कर व्यवस्था लागू होने के बाद पहली तिमाही में इसके असर की समीक्षा की जाएगी . असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि मीटिंग में छोटे व्यापारियों को छूट देने, अधिकतम खुदरा मूल्य से जुड़े मुद्दों व लघु उद्योग पर नयी कर व्यवस्था के प्रभाव पर विचार किया जाएगा .

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version