कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी को ‘‘डिमो-डिज़ॉस्टर’’ (नोटबंदी हादसा) बताते हुए आज टि्वटर पर अपने डिस्प्ले पिक्चर को काला कर दिया। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित ज्यादातर विपक्षी दल आज नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर ‘काला दिवस’ मना रहे हैं। ममता ने घोषणा की थी कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर वह अपने टि्वटर का डिस्प्ले पिक्चर काला रखेंगी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपना टि्वटर का डिस्प्ले पिक्चर काला कर दिया है, ममता ने अपने कल के फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया था कि नोटबंदी ‘‘बहुत बड़ा घोटाला’’ था जिसका इस्तेमाल कालाधन को सफेद धन में बदलने में किया गया था।

उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘नोटबंदी बड़ा घोटाला है। मैं दुहराती हूं, नोटबंदी बड़ा घोटाला है। यदि विस्तृत जांच की जाए तो यह साबित हो सकता है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘विदेशी खातों से कोई काला धन वापस नहीं लाया जा सका। उन्होंने लिखा, ‘‘नोटबंदी न आतंकवाद से लड़ सकी, न वह काला धन से लड़ सकी और न देश के विकास में योगदान दिया। नोटबंदी के इस शैतान के कारण देश अपने सकल घरेलू उत्पाद का करीब तीन लाख करोड़ रुपया गंवा चुका है।’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version