झारखंड की राजधानी रांची में राज्य सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर आगामी एक दिसंबर से धान की खरीदारी करेगी.
कंप्यूटरीकृत व्यवस्था से होगी धान की खरीदी
बता दें कि धानों की खरीदारी कंप्यूटरीकृत व्यवस्था से होगी. किसानों से धान खरीदी के लिए रांची में जहां 31 केंद्र बनाए गए हैं, वहीं पूरे राज्य में करीब एक हजार केंद्र बनाए गए हैं.
धान की खरीदारी को लेकर मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. विभागीय मंत्री सरयू राय के अलावा राज्यभर के सभी जिला कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी और आपूर्ति पदाधिकारी शामिल हुए.वहीं इस बारे में विभागीय मंत्री सरयू राय की मानें तो सरकार पिछली बार धान क्रय में हुई खामियों से सबक लेते हुए इस बार कई तरह की तैयारियां की हैं.
सरयू राय ने कहा कि इस बार करीब 95 हजार रजिस्टर्ड किसान हैं, जो निर्धारित केंद्र पर जाकर अपनी धान की बिक्री कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने धान की खरीदी के लिए 1550 रुपए न्यूनमत मूल्य निर्धारित किया है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 150 रुपए का बोनस भी दे रही है. इस प्रकार किसानों को प्रति क्विंटल 1700 रुपए मिलेेंगे, जो नकद के बजाय किसानों के बैंक खाते में 48 घंटे के अंदर जमा हो जाएगा.