झारखंड के जमशेदपुर जिले में अक्षेस विभाग कार्ययालय के सामने अपनी मांगों को लेकर जेएमएम नगर समिति ने जोरदार प्रदर्शन किया.
मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
साथ ही अक्षेस विभाग के विशेष पदाधिकारी के नाम 11 सूत्री मांगों को लेकर जेएमएम ने एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस दैरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जमशेदपुर शहर में ठंड इन दिनों काफी बढ़ गई है. ऐसे में अक्षेस विभाग की तरफ से अभी तक गरीबों के लिए न तो अलाव और ना ही कंबल की कोई व्यवस्था की गई है.
जेएमएम के नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा ने कहा कि गरीबों के लिए अविलंब कंबल और अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए. वहीं उन्होंने स्वच्छता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जगह जगह पर लगे डस्टबिन में कचरे भरे पड़े हैं, लेकिन उन कचरों का उठाव नहीं हो रहा है.इतना ही नहीं क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. आलम यह है कि शहर में चारों तरफ गंदगी फैला है, जिसपर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
लिहाजा, उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से इस पर अविलंब कर्रवाई की मांग की है. साथ ही मांग पूरी न होने पर आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.