गिरिडीह : नगर भवन में आयोजित झारखंड स्थापना दिवस पखवारा समारोह में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब मंच के पास स्थित रसोईघर में गैस सिलिंडर की पाइप में आग लग गयी. डीसी, एसपी ने आनन-फानन में मंच पर मौजूद राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, भाजपा विधायक केदार हाजरा, प्रो जयप्रकाश वर्मा व नागेंद्र महतो को इसकी सूचना दी.

इसके बाद सभी को तत्काल बाहर निकाला गया. आग लगने की सूचना के बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग कुर्सियां छोड़ कर भागने लगे. डीसी, एसपी, डीडीसी और एसडीओ ने तत्काल आग पर काबू पाने की कोशिश की. रसोईघर के पास से लोगों को हटाया गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद  आग पर काबू पाया गया.

अतिथियों के लिए बन रही थी चाय : बताया जाता है कि नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम के अतिथियों के लिए रसोईघर में चाय बनायी जा रही थी. चाय बनाने के क्रम में ही अचानक गैस पाइप में आग लग गयी. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बताया कि अचानक उन्हें आग लग जाने की सूचना दी गयी. सूचना के बाद वे लोग नगर भवन से बाहर आ गये. अन्य लोगों को भी बाहर चले जाने को कहा गया. स्थिति सामान्य होने के बाद कार्यक्रम फिर से शुरू हुआ.
जान जोखिम में डाल शमीम ने निकाला सिलिंडर : बेंगाबाद प्रखंड के दिधरियाकला निवासी मो शमीम ने हिम्मत का परिचय दिया. शमीम ने गैस सिलिंडर को कमरे से बाहर निकाला. इसके बाद नगर भवन पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. शमीम ने बताया कि उनके साथ कई अन्य लोग चाय व नास्ता का इंतजाम कर रहे थे. अचानक गैस सिलिंडर की पाइप में आग लग गयी. अफरा-तफरी में उसने गैस सिलिंडर को कमरे से निकाल मैदान में फेंक दिया. इससे उनकी अंगुली में हल्की चोट लग गयी.
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version