झारखंड में गिरिडीह जिले के गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा ने अहिल्यापुर से गोराडीह सड़क का शिलान्यास किया है.
बता दें कि करीब 4 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण सवा दो करोड़ रुपए की लागत से करवाई जा रही है. मौके पर मौजूद बीजेपी विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में उनके प्रयास से सड़कों का जाल फैला हुआ है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपील भी की है कि वो संवेदक से मिलकर गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण करें ताकि भविष्य में सड़कें जल्दी टूट ना जाए.
जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर के बीजेपी नेता कुल्लू हाजरा के प्रतिमा स्थल से लेकर गोराडीह तक करीब 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है.
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मंगलवार को सड़क निर्माम के लिए आधारशीला रखी है. विधायक का कहना है कि इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत मिल सकेगी. इस सड़क से इलाके के तमाम लोगों को काफी लाभ होगा. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अहिल्यापुर में उन्होंने बहुत से सड़कों का जाल बिछा रखा है. साथ ही उन्हें पूरी अम्मीद है कि इस सड़क के बन जाने से लोगों के आवागमन के साथ इलाके का विकास भी जल्द ही अपनी राह पकड़ लेगा.