राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने राज्य गठन के लिए अटल बिहारी वाजपेयी को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि योजनाओं की शुरुआत कर उन्हें बहुत खुशी हुई.

राष्ट्रपति ने भगवान बिरसा मुंडा का उल्लेख किया. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड के अन्य महापुरुषों का उल्लेख किया. उन्होंने जयपाल सिंह मुंडा के योगदानों की तारीफ की.उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी व दीपिका कुमारी के योगदानों की चर्चा की.उन्होंने सखी मंडल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की तारीफ की.

1.07 PM :राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपना संबोधन शुरू किया. राज्यपाल ने अपने संबोधन में राज्य के विकास कार्यक्रमों की चर्चा की.

1.05 PM : मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 14 लाख लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि एक लाख रोजगार जो हमने मुहैया कराये, उसमें 95 प्रतिशत झारखंड के वासी हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश और झारखंड आगे बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार पर उनकी नीति सबको पता है – न खाऊंगा, न खाने दूंगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर हमारी नीति सबको पता है, ऊपरी स्तर पर कोई भ्रष्टाचार नहीं है. न मैं खाता हूं, न खाने देता हूं. भ्रष्टाचार की शिकायत एंटी क्रप्शन ब्यूरो से जरूर करें.

1.00 PM : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य की सरकारें उनके लिए पहले झारखंड सोने का अंडा देने वाली मुर्गी थी. उन्होंने कहा कि अलग राज्य की मांग आजादी से पहले से थी, लेकिन इसे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने आकार दिया.

उन्होंने कहा कि हमने 14 लाख लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि एक लाख रोजगार जो हमने मुहैया कराये, उसमें 95 प्रतिशत झारखंड के वासी हैं.

12.51 PM : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपना संबोधन शुरू किया और राज्यवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी.

12.41 PM : 977 मानकी को आज टैब का वितरण किया जा रहा है. इसमें कुछ लोगों को राष्ट्रपति ने प्रतिकात्मक रूप से टैब दिया. ग्राम प्रधानों के बीच भी टैब का वितरण.

12.40 PM : 758 करोड़ की लागत से बनने वाली कांटाटोली एवं हरमू फ्लाइओवर का शिलान्यास.

12.30 PM : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 636 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की शुरुआत बटन दबा कर की.

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा में 980 बीमारियां कवर होंगी और दो लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version