नई दिल्ली। जापान की प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा मोटर कारपोरेशन तथा सुजुकी मोटर कारपोरेशन ने कहा कि वे 2020 तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए सहयोग करेंगी।दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा है कि इस बारे में एक सहमति पत्र को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके तहत सुजुकी भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी और उनमें से कुछ की आपूर्ति टोयोटा को करेगी। टोयोटा इस भागीदारी में तकनीकी सहयोग देगी।दोनों कंपनियां भारत में इस तरह के वाहनों की स्वीकार्यता व इस्तेमाल के बारे में अध्ययन भी करवाएंगी। इसी साल फरवरी में दोनों कंपनियों ने घोषणा की थी कि वे कारोबारी भागीदारी की संभावनाएं तलाशेंगी

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version