नयी दिल्ली : देश में महिला सुरक्षा को लेकर चाहे जितनी भी चौकसी बरती जा रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी हमारे देश यहां तक की राजधानी दिल्ली में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला 13 नवंबर की रात का है, जब ITO मेट्रो स्टेशन पर एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया गया. उस व्यक्ति ने एक और महिला के साथ छेड़छाड़ की. बताया जा रहा है कि वह आदमी नशे में था.

महिला की शिकायत के बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, आज आरोपी की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. महिला ने बताया कि घटना तब हुई जब वह रात को लगभग 9.30 बजे काम खत्म करके अपने घर ग्रेटर कैलाश जाने के लिए मेट्रो स्टेशन पर पहुंची.महिला ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि घटना तब हुई जब वह सीढ़ियों से उतर रही थी. पहले मुझे लगा कि वह गलती से मुझसे टकरा गया है, लेकिन जब उसने मुझे दुबारा पकड़ लिया तब मैं उसके इरादे को समझ पायी. महिला ने बताया कि उस वक्त वहां कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. अगर होता तो मैं उसे पकड़ लेती. महिला ने बताया कि जब मैंने उसका विरोध किया, तो वह मेरे साथ मारपीट करने लगा जिससे मैं चोटिल भी हो गयी.छेड़छाड़ का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ नजर आ रहा है कि महिला ने आरोपी का विरोध किया और उससे जूझी भी. महिला दिल्ली के एक अंग्रेजी अखबार की वरिष्ठ पत्रकार हैं. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा सवालों के घेरे में हैं. यहां कुछ ही दिनों पहले एक 1.5 साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने रेप किया. यहां से आये दिन छेड़छाड़ और रेप की खबरें आती रहती हैं.
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version