भारतीय डाक विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश सर्कल के तहत ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की तारिख 29 नवंबर, 2017 है. जो कि आवेदन करने की अंतिम तिथि है. अगर आप आवेदन के लिए इच्छुक है तो आप पात्रता मापदंड, नौकरी विवरण, पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, वेतन, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया आदि को ध्यानपूर्वक देखकर, पढ़कर आवेदन कर सकते है. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है.

संस्थान का नाम: भारतीय डाक

पदों के नाम: ग्रामीण डाक सेवक

पदों की संख्या :
नोटिफिकेशन के अनुसार पदों की कुल संख्या 5,314 हजार है.

योग्यता: 
उम्मीदवार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए. साथ ही कंप्यूटर का अच्‍छा ज्ञान होना चाहिए. उम्मीदवारों के पास एक मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया: उम्‍मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर तैयार की गई मैरिट लिस्‍ट से होगा.

उम्र सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.

नौकरी करने का स्थान: उत्तर प्रदेश

आवेदन शुल्क: जनरल ओबीसी श्रेणी के उम्‍मीदवारों को 100 रुपए एप्‍लीकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे.

उम्मीदवार भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीख: आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 नवंबर, 2017 है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version