जापान की वाहन निर्माता टोयोटा की सहयोगी कंपनी Lexus भारत में दो दिन बाद 17 नवंबर को नई एसयूवी कार लॉन्च करने जा रही है। इस कार का नाम Lexus NX 300h होगा। फिलहाल कंपनी भारत में ES, RX और LX तीन मॉडल्स की बिक्री कर रही है। नई कार की डीटेल इस प्रकार होगी।

कार में कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल दिया होगा जिसपर Lexus का लोगो बना होगा। इसमें एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल दिया होगा। फ्रंट बंपर पर एलईडी फॉगलैंप लगे होंगे और इसे L-शेप वाली प्लास्टिक शेप दी गई है। कार के केबिन में हाई क्वालिटी लेदर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 10.3 इंच के इंफोटोनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

इस कार को दो वैरिएंट-Luxury और F-Sport में लॉन्च किया जाएगा। इंजन की बात करें तो यह एक हाईब्रिड कार होगी जिसमें 2.5 लीटर का चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो 194 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगी। इस कार का सीधा मुकाबला मर्सिडीज GLA और ऑडी Q3 जैसी कारों से रहेगा। इस कार की कीमत 75 लाख रुपए से 78 लाख रुपए तक हो सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version