गया : बिहार के गया में विभागीय आदेशों के पालन में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एसएसपी का डंडा चला है। जिले की एसएसपी गरिमा मलिक ने 40 से ज्यादा पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। यह कार्रवाई एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टर रैंक के वैसे अधिकारियों के खिलाफ की गयी है जिन्होंने तबादला दोने के बावजूद काफी दिनों से विभिन्न केसों का चार्ज दूसरे अधिकारियों को नहीं सौंपा था। केस का चार्ज नहीं सौंपने से जांच की कार्रवाई प्रभावित हो रही थी। एसएसपी ने इन अधिकारियों का वेतन रोकने के साथ ही चेतवानी भी दी है कि अगर वे अगले 15 दिन में भी केस का चार्ज संबंधित पदाधिकारियों को नहीं सौंपते हैं तो उनके खिलाफ विभाग निलबंन की भी कार्रवाई शुरू करेगा।