झारखंड में किसानों से धान खरीद 1 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. मीडिया संवाद के दौरान रांची के डीसी मनोज कुमार ने आश्वस्त किया कि धान खरीद के दौरान कोई भी अनियमितता नहीं बरतने दी जाएगी. डीसी ने कहा कि जिले में 31 धान खरीद केन्द्र बनाए गए हैं जबकि डेढ़ लाख किसानों ने निबंधन करा लिया है.
डीसी ने कहा कि पैडी खरीद के लिए 31 केंद्र चिह्नित कर लिए गए हैं. इसके अतिरिक्त और 10 से 12 केंद्रों के लिए बातचीत अंतिम दौर में हैं. करीब- करीब 42 से 43 केंद्रों पर जाकर किसान धान बेच सकते हैं. नए किसानों को धान खरीद केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. नए किसान अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन करा रहे थे. फिर भी जो किसान रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए वे ऑन द स्पॉट जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिन किसानों ने पिछले वर्ष रजिस्ट्रेशन कराया था उन्हें पुन: रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है.
उपायुक्तवहीं उन्होंने 108 एंबुलेस की भी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि जिले में 8 एंबुलेंस कार्यरत हो गए हैं. कुल 29 एंबुलेंस फरवरी तक सिस्टम में शामिल कर लिए जाएंगे. एंबुलेंस का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है. काफी कॉल्स आ रहे हैं और कई बीमार लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया है. ने कहा कि जोहार योजना के तहत जिले के गरीब किसानों की आय दोगुनी होगी जिसमें वनोत्पाद, कृषि व मछली पालन महत्व भूमिका निभाएंगे. डीसी ने कहा कि चान्हों, बेड़ो, अनगड़ा, मांडर व कांके को इसका लाभ मिलेगा.