झारखंड के चाईबासा में सारंडा-पोडाहाट जंगल में नक्सलियों से लड़ने के दौरान शहीद हुए जिला पुलिस बल के तीन जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. तीनों शहीद जवान के विधवा को शॉल ओढा कर और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया.

इस मौके पर चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी, सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट पीसी गुप्ता और राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैम्पियन अरुणा मिश्रा भी मौजूद रही.

जवानों के सम्मान कार्यक्रम में चक्रधरपुर के भगेरिया फाउंडेशन के ओर से गुरुद्वारा परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया था. जिसमें सीआरपीएफ जवानों के साथ जवानों की महिलाओं ने भी रक्तदान किया.जिला पुलिस के जवानों को सम्मानित किए जाने पर भावुक होते हुए बॉक्सिंग चैम्पियन अरुणा मिश्रा ने कहा कि आमतौर पर लोग जिला पुलिस के जवानों की कुर्बानी को भूल जाते हैं. लोग उन्हें याद नहीं करते, ऐसे में चक्रधरपुर में जिला पुलिस बल के जवानों के सम्मानित किए जाने से वे खुद को भी गौरवान्वित महसूस कर रही है. बॉक्सिंग चैंपियन अरुणा मिस्रा ने कहा कि वो पूरे कोल्हान के युवतियों के लिए बॉक्सिंग के साथ कई अन्य खेलों की कोचिंग मुफ्त में देंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version