लाहौरः पाकिस्तान के अशांत पख्तुनख्वा क्षेत्र की राजधानी पेशावर शहर में शुक्रवार को एक आत्मघाती बम हमलावर ने अपनी मोटरसाइकिल से एक वाहन में टक्कर मार दी. इससे पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनके गनमैन की मौत हो गयी.पुलिस ने बताया कि विस्फोट में अतिरिक्त महानिरीक्षक (AIG) मुख्यालय के अशरफ नूर और उनके गनमैन की मौत हो गयी और वाहन की सुरक्षा में साथ जा रहे छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि अशरफ नूर जब काम के सिलसिले में रास्ते में थे, तभी उनका वाहन हमले की चपेट में आ गया. धमाके के बाद इलाके से धुएं का विशाल गुबार उठता देखा जा सकता था.धमाका इतना शक्तिशाली था कि वहां से गुजर रहे वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गये और पास के पेड़ों में आग लग गयी. स्थानीय न्यूज चैनल ने कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर (सीसीपीओ) ताहिर खान के हवाले से बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार आत्मघाती बम हमलावर ने पुलिस के काफिले को निशाना बनाया था. सीसीपीओ ने एआईजी की मौत की पुष्टि की.