प्रद्युम्न हत्या केस की CBI जांच में नया मोड़ आने के बाद गुरुग्राम पुलिस की पहली रिएक्शन आई है। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने बोला है कि हमने शुरुआती दौर में जांच की व फिर उसे CBI के हवाले कर दिया। मुझे उम्मीद है कि गुनहगारों को पकड़ा जाएगा वपीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा।
गुरुग्राम कमिश्नर ने जांच में किसी तरह की कोताही की बात को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बोला कि हमें पूरी जांच के लिए समय नहीं मिला। हम सबूत इकट्ठा किए जाने की प्रक्रिया में थे। हमने जांच बहुत जल्द प्रारम्भ कर दी थी व उसके बाद रिपोर्ट हमने CBI को सौंपी। हमने परिवार को इंसाफ दिलाने की एक ईमानदार प्रयास की थी । इससे पहले आज मामले में आरोपी को पूछताछ के लिए CBI मुख्यालय लाया गया ।
स्कूल बस कंडक्टर अशोक को आरोपी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा- न तो हमने कोई कहानी बनाई व न ही किसी को आरोपी बनाया । CBI ने इस केस में क्या इन्वेस्टिगेट किया, उसकी डिटेल हमारे पास नहीं है । पुलिस ने बस कंडक्टर को अरैस्ट किया था व उसे ही मर्डर का मुख्य आरोपी बताया था । जबकि, CBI ने उसी स्कूल के एक स्टूडेंट को अरैस्ट किया । ऐसे में पुलिस व CBI दोनों की थ्योरी सवालों के घेरे में है ।