गुरुग्राम: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर केस में आरोपी बनाए गए ड्राइवर अशोक ठाकुर को कोर्ट ने जमानत दे दी हैं। अशोक को गुरुग्राम की जिला अदालत ने जमानत दी है।

इससे पहले जिला अदालत में अशोक के वकील मोहित वर्मा ने कहा था कि सीबीआई अशोक के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है। जिसके बाद कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी पर मंगलवार दोपहर 3 बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था।गौरतलब है कि प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर केस में ड्राइवर अशोक को हरियाणा पुलिस ने मुख्‍य आरोपी बनाया था लेकिन बाद में सीबीआई जांच में नए तथ्‍य सामने आए जिसमें इस मर्डर केस में कुछ नए खुलासे हुए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version