नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बल्क डिपॉजिट (1 करोड़ से 10 करोड़ रुपए) पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। संशोधित दरें आज यानि 30 नंवबर, 2017 से लागू हैं।
बल्क डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरें :
# स्टेट बैंक ने एक साल से भी ज्यादा समय बाद बल्क डिपॉजिट दरों में बदलाव किया है।
# न्यूनतम अवधि जो 7 दिन से 45 दिनों तक की है के लिए 3.75 फीसदी से बढ़ाकर 4.75 फीसदी कर दी गई है।
# अधिकतम अवधि जो 5 से 10 वर्ष तक की है के लिए 4.25 फीसदी से बढ़ाकर 5.25 फीसदी कर दी है।
# वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि के लिए 50 बेसिस प्वाइंट की अतिरिक्त ब्याज दर का फायदा मिलेगा।
# 1 करोड़ रुपए से कम जमा राशि पर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया।
लगेगी पैनाल्टी :
भारतीय स्टेट बैंक ने यह भी जानकारी दी है कि अवधि के पूरे होने से पहले अगर पैसा निकाला जाता है तो एक फीसदी की पैनाल्टी लगाई जाएगी। यह पेनाल्टी सभी अवधि पर लागू होगी और जमा खातों के साथ रीन्यू होने वाले डिपॉजिट अकाउंट पर भी लागू होगी।
SBI का बयान :
SBI के मैनेजमेंट ने डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर बैंक के एमडी पी के गुप्ता ने कहा कि ये फैसला नकदी की दिक्कत की वजह से नहीं किया गया है। बैंक के पास नकदी की कोई कमी नहीं है। एसबीआई की बल्क डिपॉजिट दरें दूसरों से काफी कम थीं इसलिए ये फैसला लिया गया हैं। नोटबंदी के बाद ब्याज कम किया गया था। आपको बता दें इस खबर के चलते शेयर में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। ये दरें अब 4.25-4.75 फीसदी से बढ़ाकर कर 5.25-5.75 कर दी गई हैं।
SBI की 143 आधुनिक तकनीक से लैस शाखाएं :
SBI ने अपनी 143 शाखाओं को आधुनिक तकनीक से लैस कर दिया है। बैंक ने इन शाखाओं का नाम एसबीआईइनटच रखा है। अभी तक जिन कामों में हफ्ते या महीने लग जाते हैं वे यहाँ चंद मिनटों में हो जाएंगे।
# इन शाखाओं में बचत खाता, चालू खाता, पीपीएफ खाता आदि आसानी से खुलवा सकते हैं। अकाउंट ओपनिंग कियोस्क (एओके) के माध्यम से सभी काम टच से संपन्न हो जाएंगे।

# बैंकिंग सेवाओं के अतिरिक्त एसबीआई की सहयोगी कंपनियां (लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस, म्युचुअल फंड्स, क्रेडिट कार्ड्स और एसबीआई कैप सिक्योरिटीज) के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग संबंधी भी काम कर सकते हैं।
# बैंक की इन शाखाओं में ग्राहक 24 घंटे चेक जमा, पासबुक प्रिंट और कैश जमा करवा सकते हैं। महत्‍वपूर्ण बात यह है कि डेबिट कार्ड प्रिंट करने के लिए आपका उस खास शाखा में अकाउंट होना भी जरूरी नहीं है।

# इन शाखाओं में डेबिट कार्ड प्रिंटिंग कियोस्क के जरिए ग्राहक महज 15 मिनट में डेबिट कार्ड पर अपनी तस्वीर लगवा सकते हैं। यह सबसे खास फीचर है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version