हजारीबाग से रामगढ़ आ रही बस की रामगढ़ के पास एक 12 चक्का ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर होने के कारण बस में सवार 6 लोग घायल हो गए. जिसमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रामगढ़ के सदर अस्पताल में लाया गया. जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया था. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल ने रांची रिम्स के लिए रेफर कर दिया.

बस के परिचालक रवि तिवारी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब वे कुजू से सवारी बैठा रहे थे, तभी पीछे से एक 12 चक्का ट्रक आया और टक्कर मारकर भाग गया. अस्पताल में घायलों का इलाज कर रही डॉक्टर बंशीधर शेन गुप्ता ने कहा कि ्अस्पताल में 6 घायलों का इलाज किया गया है.

सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में लाए गए तीन घायलों की पैर की हड्डी टूटी है. उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे पर हुए इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version