जमशेदपुर : ओमान में कार्यरत बिनोद कुमार की पत्नी और पिछले सात साल से सादिक के साथ रह रही प्रिया रानी उर्फ प्रिया आशिक ने अपने संबंधों पर चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. प्रिया ने यह तो स्वीकार किया ही है कि सादिक से उसके संबंध थे. यह भी बताया है कि दिल्ली एयरपोर्ट से सादिक के साथ निकलने के बाद कहां होटल में ठहरी और फिर वहां से कहां गयी.

Jamshedpur : ‘लव जेहाद’ का अबॉर्शन, धर्मांतरण, ऑपरेशन और खतना कनेक्शन?

प्रिया ने कहा है कि 27 अक्तूबर, 2010 को उसने फोन करके सादिक उर्फ मुन्ना को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा पर बुलाया था. तीन दिन तक वह दिल्ली के एक होटल में सादिक के साथ रही. प्रिया ने कहा कि तीन दिन बाद सादिक ने समझाया कि उसे बिनोद के पास ओमान चले जाना चाहिए. लेकिन, उसने तय कर लिया था कि वह बिनोद के पास कभी मस्कट नहीं लौटेगी. प्रिया ने एक बार फिर कहा कि वह बिनोद की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी.

प्रिया ने कहा कि सादिक को फोन करने से पहले उसने बच्चों के साथ आत्महत्या करने की सोची थी, लेकिन बच्चों की खातिर उसने मौत को गले लगाने का इरादा बदल दिया. साथ ही तय किया बिनोद के पास कभी नहीं लौटेगी. यह भी तय कर लिया था कि मायके भी नहीं जायेगी. इसलिए अपने गांव के दोस्त सादिक को फोन किया. सादिक उसकी मदद के लिए आया और एयरपोर्ट से निकलते ही प्रिया ने ओमान का एयरटिकट फाड़कर फेंक दिया.दिल्ली से दोनों ओड़िशा चले गये और दो साल तक वहां रहे. वर्ष 2013 में दोनों जमशेदपुर आ गये. जमशेदपुर आने के बाद दोनों जवाहर नगर रोड नंबर- 13 में रहने लगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version